19 March 2025

संगम स्टेशन हुआ बंद, दिल्ली में क्यों हुआ हादसा, पुलिस, रेलवे और केंद्र मंत्री ने दिया अलग-अलग बयान

PATNA, 17 February : 15 फरवरी की रात को देश की राजधानी दिल्ली स्थित रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला में जाने को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ती है. इसी बीच भगदड़ के कारण हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो जाती है. देखते ही देखते मानो कोहराम सा मच जाता है. लोग रेलवे स्टेशन से लेकर हॉस्पिटल की और तेजी से भागने लगते हैं.

घटना को 24 से 36 घंटे हो चुके हैं लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह हादसा क्यों हुआ. इस मामले में दिल्ली पुलिस, इंडियन रेलवे और केंद्रीय मंत्री ने अलग-अलग बयान देकर कहा है कि अलग-अलग कारणों से यह हादसा हुआ है. आसान भाषा में कहा जाए तो किसी को नहीं पता कि घटना क्यों हुआ और इसके पीछे किसका दोष है.

दिल्ली पुलिस की माने तो उसका कहना है कि एक जैसे नाम वाली दो ट्रेनों के कारण यह हादसा हुआ. लोग भ्रमित हो गए और अचानक एक ही रेलवे स्टेशन पर सब के सब पहुंच गए. भीड़ अधिक होने के कारण आपाधापी मचने लगी. इसके बाद यह हादसा हुआ. दैनिक भास्कर के अनुसार दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर कुंभ अर्थात प्रयागराज जाने को स्पेशल ट्रेन आने वाली थी। इसी बीच प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर बिहार जाने वाली मगध एक्सप्रेस को लेकर घोषणा की जाती है। यह ट्रेन प्रयागराज होकर पटना पहुंचती है।

वही इंडियन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फुट ओवर ब्रिज पर सिर्फ एक व्यक्ति के फिसलने से स्थिति बिगड़ गई और यह भयानक हादसा हुआ.वहीं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का कहना है कि ट्रेन को लेकर फर्जी खबर फैलाया गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है इसलिए हम लोग इस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं.

बताते चलें कि इस रेलवे हादसे के बाद प्रयागराज स्थित संगम स्टेशन को 28 तारीख तक बंद कर दिया गया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *