अगर कानून सबके लिए बराबर है, तो लाठी लिए ये संघी सड़क पर क्या कर रहे है?

इस देश में कानून सबके लिए एक समान है। हमारे देश का संविधान देश के सभी नागरिकों को बराबरी से जीने का अधिकार देता है। लेकिन बेहद शर्म की बात है कि देश के मूल्यों को ताक पर रखकर कुछ लोग ना केवल देश के कानून को तोड़ रहे है बल्कि आम जनों को परेशान भी कर रहे है।

अब आप इस तस्वीर को देख कीजिए जिसमें आरएसएस के बच्चे बीच सड़क पर लाठी का सहारा लेकर किस प्रकार से गुंडई कर रहे है।

इन दोनों तस्वीरों को देखने के बाद मन में बस यही सवाल उठेगा की जब ये बीच सड़क पर हाथों में लाठी लिए देश के नागरिकों को परेशान कर रहे, तब पुलिस प्रशासन कहां था? दरअसल, पुलिस वहीं हाथ पे हाथ धरे बैठा चुप चाप खड़ा था।

ये कैसा समाज बना रहे है हम, जहां कुछ फर्जी संगठन के लोग हाथों में लाठी लेकर कानून कि धज्जियां उड़ाने पहुंच जाते है? जहां एक ओर सारा देश लॉक डाउन का पालन कर रहा है, वहां सरकार द्वारा पलित कुछ लोग उसी लॉक डाउन को बर्बाद करने पहुंच जा रहे है।

बहरहाल, जानकारी के लिए बता दें कि यह तस्वीर तेलंगाना के यादादरी भुवानगीरी जिले की एक चेक पोस्ट की है, जहां से पुलिस तमाशा देख रही है और गुंडे राज कर रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *