आनंद किशोर के बदले संजय अग्रवाल बने पटना के नए कमीशनर, कई अधिकारियों पर गाज

PATNA : सरकार ने पटना में हुए जलजमाव के बाद लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर विकास विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और बुडको एमडी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को पद से हटा दिया है। मंगलवार की देर शाम इन दोनों के साथ छह आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया, जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चैतन्य के स्थान पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को तैनात किया गया है, हालांकि किशोर के पास नगर विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार ही रहेगा। प्रदीप कुमार झा सूचना जनसंपर्क विभाग के नए निदेशक होंगे। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का जिम्मा भी दिया गया है।

छह अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर : डा. दीपक प्रसाद परामर्शी, योजना पर्षद प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, चैतन्य प्रसाद प्रधान सचिव, नगर विकास प्रधान सचिव, विज्ञान-प्रावैधिकी, हरजोत कौर बम्हरा प्रधान सचिव, विज्ञान-प्रावैधिकी प्रधान सचिव, खान एवं भूतत्व, प्रदीप कुमार झा विशेष सचिव, पीएचईडी निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह प्रबंध निदेशक, बुडको प्रशासक, परिवहन निगम,आनंद किशोर अध्यक्ष, बिहार बोर्ड सचिव, नगर विकास (अ. प्र.), संजय कुमार अग्रवाल सचिव परिवहन विभाग आयुक्त, पटना प्रमंडल (अ. प्र.),चंद्रशेखर सिंह अपर सचिव, सीएम सचिवालय प्रबंध निदेशक, बुडको

चैतन्य प्रसाद : न जलनिकासी का इंतजाम, न नालों की सही ढंग से सफाई 3 साल से नगर विकास के प्रधान सचिव। पटना समेत प्रदेश के 143 नगर निकायों में नागरिक सुविधाएं जैसे पेयजल, सड़क, जलनिकासी-नालों की सफाई की जिम्मेदारी। सरकार ने उनकाे जिम्मेदारियाें से चूका माना।

अमरेंद्र प्रताप सिंह : बारिश के दौरान संप हाउस ठप रहा, डीजल तक नहीं था 3 साल से बुडको के एमडी। शहरों में पेयजल, सीवरेज और ड्रेनेज नेटवर्क की जिम्मेदारी थी। राजधानी के संप हाउस के रखरखाव और चलाने का भी जिम्मा था। पर 3 दिन की बारिश में संप हाउस ठप रहे। वहां डीजल तक नहीं था।

क्यों करनी पड़ी कार्रवाई, तीन दिन की बारिश में डूबा 80 फीसदी पटना : 3 दिनों तक लगातार बारिश के दौरान राजधानी के 80% घरों में पानी घुस गया था। राजेंद्रनगर की तो हालत काफी खराब थी। बारिश छूटने के बाद भी करीब 10 दिनों तक कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। कोल इंडिया से मशीन मंगानी पड़ी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *