बिहार को छोड़ अब दिल्ली की राजनीति करेंगे नीतीश कुमार, BJP से अलग लड़ेंगे विधान सभा चुनाव

आदमी निर्लज्ज हो जाए तो उसकी हिम्मत अपने आप बढ़ जाती है। नीतीश कुमार जी अब दिल्ली में रह रहे बिहारियों के मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने पर गम्भीरता से विचार करेंगे। आगामी 23 अक्टूबर को दिल्ली में इसके लिए दिल्ली में कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने वाले हैं। केजरीवाल जी के उस काट कर चलाए गए बयान की भर्त्सना की गई है जिसमें उन्होंने दिल्ली में इलाज सस्ते और बिहार से लोगों के आने सम्बन्धित बात की थी।

नीतीश कुमार दिल्ली में बिहारियों के मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने पर चिंतित हैं। इस चिंता में वो ये चिंतन नहीं कर पाए की लाखों बिहारी दिल्ली के अनौथोराइज्ड कॉलोनी में पहुंचे कैसे, मजदूरी-रिक्सा-ठेला जैसे काम के लिए भी अपना घर-बार छोड़कर जाने को क्यों मजबूर हुए, पिछले पंद्रह सालों में पलायन रोकने-रोजगार बढाने के लिए बिहार में उन्होंने क्या किया। नीतीश कुमार जी घनघोर निर्लज्ज हैं और उनके ही जैसे निर्लज्ज हैं उनके ये मंत्री साहब श्री संजय झा जी।

ये माननीय वही जल संसाधन मंत्री हैं जिनके द्वारा हेलीकॉप्टर से कई हवाई सर्वेक्षण और तटबन्ध निरीक्षण-मरम्मत के बावजूद दर्जन भर से अधिक तटबन्ध टूट गया। अभी हाल में बिहार दो बार बाढ़ के प्रकोप से पीड़ित हुआ है। पटना के जलजमाव ले कारण अबतक 4 विधायक समेत लगभग 2000 डेंगू के पेशेंट्स की पहचान हो चुकी है। जुलाई में आए बाढ़ पीड़ितों को अबतक मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है, घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं। बिहार समूल बिखड़ा हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री साहब और उनके चेला-बेला सब दिल्ली में बिहारियों को मूलभूत सुविधा दिलाएंगे।

-Aditya mohan jha, Msu

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *