संजय झा पर सीएम नीतीश की कृपा, जदयू के टिकट पर बनेंगे MLC और मंत्री !

PATNA : विधान परिषद की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए ने अपने दोनों प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। जदयू ने पूर्व विधान पार्षद संजय झा और भाजपा ने राधामोहन शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को दोनों अपना पर्चा भरेंगे।

संजय झा का कार्यकाल छह मई 2024 तो राधामोहन शर्मा का 28 मई 2020 तक रहेगा। ये दोनों सीटें भाजपा के सूरज नंदन कुशवाहा और राजद के सैयद खुर्शीद अहमद मोहसीन के निधन से खाली हुई थी। राजद ने उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का फैसला किया है।

File Photo

विधान परिषद उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 28 मई को नामांकन की अंतिम तिथि है। 29 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 मई को नाम वापस लिए जाएंगे। अगर मतदान की नौबत आई तो सात जून को वोटिंग होगी।

बताते चले कि संजय झा इससे पहले भाजपा कोटे से एमएलसी रह चुके हैं। पिछले लोक सभा चुनाव में इन्होंने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन मोदी लहर में हार गए। इस बार के चुनाव में दरभंगा भाजपा के हिस्से में चली गई। चुनाव परिणाम के बाद कयास लगाया जा रहा था कि संजय झा को जदयू कोटे से राज्य सभा भेजा जा सकता है और कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि संजय झा को नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *