सुप्रीम कोर्ट में ‘बिहारी’ जज के सामने पहुंचा मनीष कश्यप का मामला, कहा -चिंता मत करो…

नई दिल्ली : तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण में बिहार के मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. उसकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई है. इसमें कहा गया है कि मुझ पर बिहार में केस दर्ज है इस मामले में तमिलनाडु पुलिस भी केस दर्ज कर मुझे परेशान कर रही है. मुझे तमिल भाषा समझने में परेशानी होती है. आपसे आग्रह है कि बिहार के केस को केस मानते हुए सभी केस को वहां ट्रांसफर कर दिया जाए.

ताजा अपडेट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कृष्ण मुरारी और संजय करोल की पीठ में मनीष कश्यप की याचिका का सुनवाई हो रहा था. वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे मनीष कश्यप की पैरवी कर रहे थे. जस्टिस संजय करोल हल्के-फुल्के अंदाज में कहते हैं कि चिंता मत करिए मैं बिहार का प्रवासी हूं.

संजय करोल सुप्रीम कोर्ट पहले पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हुआ करते थे उनका जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ है.

ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल अपना पक्ष रख रहे थे उन्होंने कोर्ट में कहा कि फर्जी वीडियो प्रकरण के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है या छोटी बात नहीं है.

वही मनीष कश्यप की ओर से वकील ने कहा कि अगर में बिहार में जमानत प्राप्त कर लेता हूं तो मुझे तमिलनाडु जेल में कैद किया जाएगा मुझ पर एनएसए अर्थात रासुका कैसे लगाया जा सकता है या अक्षर जनक है राष्ट्र की संप्रभुता को खतरा है.

मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। कश्यप की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ दो राज्यों में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि किसी एक अपराध को लेकर कई कार्यवाही नहीं की जा सकती। आग्रह है कि बिहार की प्राथमिकी को मुख्य प्राथमिकी रहने दें, अन्य को उसके साथ जोड़ दें। मुझे तमिलनाडु ले जाया जा रहा है जहां की भाषा मुझे समझ में नहीं आती है। इस पर जस्टिस करोल ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मैं भी बिहार का प्रवासी हूं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *