संजय करोल बने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राजयपाल ने दिलाई शपथ

पटना हाईकोर्ट के 43वें चीफ जस्टिस संजय करोल ने सोमवार को शपथ ली। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने उनको शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही का स्थानांतरण इसी पद पर मद्रास हाईकोर्ट में हो होने के बाद जस्टिस करोल पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। इससे पूर्व वे त्रिपुरा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस थे। मिली जानकारी के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश संजय करोल मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। शिमला में उनका जन्म 23 अगस्त 1961 को हुआ था और उन्होंने साल 1986 में वकालत शुरू की थी। साल 1998 से 2003 तक वे हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता रहे। 8 मार्च 2007 को उन्होंने जज पद की शपथ ली। 25 अप्रैल 2017 से 5 अक्टूबर 2018 तक हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया और 14 नवम्बर 2018 को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्रीगण, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह, जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी न्यायाधीश, लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी, लोकायुक्त अध्यक्ष श्याम किशोर शर्मा, लोकायुक्त जस्टिस मिहिर कुमार झा, महाधिवक्ता ललित किशोर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, वरीय अधिवक्ता यदुवंश गिरी, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा, महामंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, महामंत्री राजीव कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के सचिव मुकेश कांत के अलावा मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे। समारोह में चीफ जस्टिस संजय करोल की पत्नी, उनके परिवार के सदस्य और शिमला से आए अतिथि भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों, जजों और वकीलों से मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *