तकनीकी खराबी: 150 फीट नीचे गिरा विमान, बिहार के चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर संजीव कुमार झा की मौ’त

पूर्व एमएलसी के दामाद थे संजीव, बांका के निवासी थे चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर : अाेडिशा के ढेनकनाल जिले के बीरासाला स्थित गर्वेंमेंट एविशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से उड़ने के चंद मिनट बाद क्रैश हुए ट्रेनर एयरक्राफ्ट में चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर संजीव कुमार झा अाैर ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की माै/त हाे गई

तकनीकी खराबी अा जाने की वजह से एयरक्राफ्ट करीब 150 फीट से नीचे गिरा अाैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। 46 साल के संजीव बिहार के बांका जिले के राजपुर के रहने वाले थे। वे बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य हेम सुंदर मिश्रा के दामाद थे। संजीव की शादी 10 मार्च 1996 काे हुई थी। ट्रेनी पायलट अनीस तमिलनाडु की थीं। दरअसल बीरासाला मंें पिछले साल से ही पायलटाें की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। वे यहीं चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर थे। काेराेना की वजह से यहां ट्रेनिंग बंद थी। पहली जून से ही ट्रेनिंग शुरू हुई थी।

वर्ष 2000 में मिला था लाइसेंस, परिवार अभी जमशेदपुर में : संजीव के साले अादित्य मिश्रा ने बताया कि उनके दाे बेटे हैं। एक बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है, जबकि दूसरा बेटा प्लस टू का छात्र है। पत्नी समेत संजीव का परिवार जमशेदपुर में ही रहता है। जमशेदपुर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। संजीव के साथ ट्रनिंग करने वाले वैशाली के प्रवीण कुमार ने बताया कि 1992 में उन्हाेंने पटियाला से पायलट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की। वर्ष 2000 में उन्हें लाइसेंस मिला था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *