पांच बार सांसद रहे एमपी साहब की पत्नी हार गई, 21 साल की लड़की ने बुरी तरह से हरा दिया

5 बार सांसद रहे सुकदेव की पत्नी को 21 साल की छात्रा ने हराया : बाड़मेर नगर पालिका चुनाव संपन्न हो चुका है. इसमें अधिकांश स्थानों पर महिला उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. लेकिन बिहार के अररिया से जो खबर सामने आ रही है वह हैरान करने वाली है. पांच बार सांसद रह चुके सुकदेव ने अपनी पत्नी को नगर पंचायत के चुनाव में उतारा था. इन को हराने के लिए 21 साल की एक लड़की जो एमबीबीएस की छात्रा है उन्होंने भी पर्चा भरा था. परिणाम आने के बाद तनु कुमारी ने सबको चौंका दिया और विजय घोषित हो गई.

अररिया जिले के नरपतगंज नगर पंचायत से 21 वर्षीया मेडिकल की छात्रा सन्नू कुमारी मुख्य पार्षद पद का चुनाव जीत गई हैं। सन्नू दरभंगा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं।

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को 2193 वोटों से हराया। नरपतगंज नगर पंचायत के मधुरा उत्तर के शिक्षक इंद्रानंद पासवान की पुत्री सन्नू कुमारी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे घोषित होने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल 21 साल की सन्नू ने अररिया से पांच बार सांसद रहे और वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम पासवान को पराजित किया। गौरतलब है कि सन्नू के पिता इंद्रानंद पासवान एक शिक्षक हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं। सन्नू कुमारी को मुख्य पार्षद के लिए कुल 5,493 मत प्राप्त हुआ है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को हराया है। सीमा को 3,500 मत प्राप्त हुए। इस सीट पर तीसरे स्थान पर पूर्व सांसद की पत्नी नीलम देवी रहीं। नीलम देवी को सिर्फ 1,206 वोट मिले हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *