बिहार का लाल संतोष मिश्रा श’हीद, औरंगाबाद में पसरा मा’तम

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर आ/तंकियों ने सुरक्षाबलों पर ह/मले किया है। सोमवार को हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के दल पर उस वक्त फा/यरिंग की, जब वह गश्त पर निकला था। इस ह/मले में सीआरपीएफ के तीन जवान मौके पर ही शहीद हो गए। सात जवान घा/यल है। शहीद जवानों में औरंगाबाद के गोह प्रखंड के देवहरा गांव के संतोष मिश्रा भी शामिल हैं। परिजनों व लोगों को मिली जिले में शोक की लहर दौड़ गई। वे वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। दस वर्ष पहले उनकी शादी आरा के बंजरिया में हुई थी। जवानों ने एक आ/तंकी को भी मा/र गिराया है।

कुपवाड़ा में शहीद सीआरपीएफ जवानों में एक जवान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का निवासी है। सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, मु/ठभेड़ के दौरान आ/तंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सीआरपीएफ के अश्विनी कुमार यादव (निवासी-गाजीपुर, यूपी), सी. चंद्रशेखर (निवासी- तिरुनेलवली, तमिलनाडु) और संतोष कुमार मिश्रा (निवासी- औरंगाबाद, बिहार) शामिल हैं।

घटना की जानकारी के बाद करालगुंड, काजियाबाद और नौगाम के इलाकों में सेना ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल हो रहे हैं। दो बड़ी आतंकी घटनाओं के बाद सेना की स्पेशल फोर्सेज और राष्ट्रीय राइफल्स की कई टीमों ने कुपवाड़ा में बड़े स्तर पर आ/तंकियों की तलाश शुरू की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *