कोरोना त्रासदी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा – PM Modi की जितनी तारीफ की जाये बहुत कम है

New Delhi : पूर्व भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा – मैं कहूंगा कि हमारे PM Narendra Modi ने कोरोना आपदा को सही तरीके से टैकल किया है। उन्होंने जिस तरह से इस मामले में फैसले लिये हैं वे बेहद सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री ने इस पूरे मामले को जिस तरह से संबोधन किया है और जिस तरह से वो जगह-जगह फोन करके बातचीत करके मॉनिटरिंग करवा रहे हैं वह काबिले तारीफ है।

इस वक्त किसी भी पार्टी या पॉलिटिक्स की बात नहीं होनी चाहिए। कोरोना जैसी आपदा से लड़ने में भारतीय समाज का बहुत ही सराहनीय योगदान दे रहा है। इस वक्त सिर्फ देश की और हेल्थ एजेंसी की बात होनी चाहिए। इसके साथ ही सब लोगों को सहायता के साथ नियम कानून और दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए।

उन्होंने कहा – अगर बात की जाए दिल्ली से पलायन करने वाले लोगों कीं, तो वे नियम कानून तोड़ रहे हैं। चाहे गाजियाबाद का मामला हो, चाहे बिहार का मामला हो, वहां के आला लोगों को उनके लिए सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। अब जो धीरे-धीरे हो रहा है, वह पहले हो गया होता तो लोगों को ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हम सब एक परिवार की तरह हैं। इस संकट की घड़ी में मदद को हम आगे नहीं आएंगे तो कौन आएगा।

जो जान हथेली पर रखकर भूखे-प्यासे अपने घरों की तरफ निकले हैं, उनके लिए यही दुआ करूंगा कि वे घर सही सलामत पहुंच जाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही इस महामारी के संकट से निकलकर हमारा देश स्वास्थ्य गुरु बनकर उभरेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *