PM मोदी कानून वापस नहीं लेते तो हाल इंदिरा गांधी जैसा होगा- बोले सत्यपाल मलिक

PM मोदी कानून वापस नहीं लेते तो हाल जनरल डायर व इंदिरा गांधी जैसा होगा- बोले सत्यपाल मलिक, फिल्म निर्माता ने की इस्तीफे की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। उनका कहना है कि वे किसानों को समझा पाने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में वे इस महीने के अंत में शुरू होने वाले संसदीय सत्र में कानून वापसी की प्रक्रिया करेंगे।

कृषि कानूनों की वापसी पर अब मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आए कि अगर वह कृषि कानून वापस नहीं लेते तो उनका हाल इंदिरा गांधी जैसा होता। सत्यपाल मलिक के इस वीडियो पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित भड़के नजर आए।

सत्यपाल मलिक ने वीडियो में इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं उनसे मिलने गया तो मैंने उन्हें कहा कि आप गलतफहमी में हैं। न तो इन सिक्खों को हराया जा सकता है, इनके गुरु के चारों बच्चे उनकी मौजूदगी में खत्म हुए थे, लेकिन उन्होंने सरेंडर नहीं किया। इन जाटों को भी नहीं हराया जा सकता है। आप यह सोचते हों कि ये ऐसे ही चले जाएंगे, इन्हें कुछ ले-देकर भेज दो।”

सत्यपाल मलिक ने वीडियो में आगे कहा, “मैंने उनसे कहा कि दो काम तो बिल्कुल भी मत करना, एक तो इनपर बल प्रयोग मत करना और दूसरा इन्हें खाली हाथ मत भेजना, क्योंकि यह भूलते भी नहीं हैं। इंदिरा गांधी ने जब अकाल तख्त तोड़ा था तो उन्होंने फार्म हाउस पर महामृत्युंजय का यज्ञ करवाया था। उन्होंने खुद कहा था कि मैं दावे से कह सकती हूं कि ये मुझे मारेंगे।”

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *