बिहार में सारकारी मास्टरों की बम्पर बहाली, सवा लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

बिहार : 3 माह में स्कूलों को मिलेंगे सवा लाख से अधिक शिक्षक

बिहार के सरकारी विद्यालयों में अगले तीन महीने में शिक्षकों की बंपर बहाली होने जा रही है। सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो करीब एक लाख 70 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरे जायेंगे। पहली से लेकर 12वीं कक्षाओं के लिए ही मार्च महीने तक सवा लाख से अधिक शिक्षक नियुक्त कर लिये जायेंगे। इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होने से जहां हर स्कूल में शिक्षक बल की तादाद सुधरेगी वहीं गुणवत्ता शिक्षा को भी बल मिलेगा। 

बिहार में फिलहाल 42 हजार 606 प्राथमिक, 28,638 मध्य विद्यालय और 391 बुनियादी विद्यालय हैं। इन 71244 प्रारंभिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पिछले छह माह से चल रही है। कई दफा विभिन्न कारणों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने नियोजन के शिड्यूल में बदलाव किए और अभी 22 नवम्बर के अंतिम बदलाव के मुताबिक नियोजन का कार्यक्रम चल रहा है। 
गत 5 जुलाई 2019 को शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन का कार्यक्रम घोषित किया था। इसके मुताबिक 1 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर 25 जुलाई से प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। वर्ष 2015 के बाद चार साल के अंतराल पर हो रही प्रारंभिक शिक्षकों की इस नियुक्ति को लेकर उम्मीद की जा रही है कि शिक्षकों के सभी रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच कर 31 मार्च 2020 तक इन्हें नियोजन पत्र दे देना है। माना जा रहा है कि अप्रैल से जब सरकारी विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा तो ये शिक्षक अपना योगदान दे चुके होंगे। 

वहीं राज्यभर में संचालित 5726 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए भी 30,020 पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया 1 जुलाई 2019 से ही चल रही है। कई जिलों में बाढ़ और सुखाड़ को लेकर इसके कार्यक्रमोंमें भी बदलाव नहीं हुआ होता तो 29 नवम्बर को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट देना था। गत 17 दिसम्बर को जारी संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक 14 जनवरी तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होना है और 19 फरवरी को नगर निकाय जबकि 20 फरवरी को जिला परिषद के लिए चयनित माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाएगा। 

इन दोनों ही नियुक्तियों के अलावा शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए और 37440 पद चिह्नित किये हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए इसी माह 28 फरवरी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी परीक्षा ली जाएगी। 

सुधरेगा छात्र-शिक्षक अनुपात 
पहली से लेकर 12वीं तक मेन करीब 1.30 लाख शिक्षकों की मार्च तक नियुक्ति हो जाने से प्रदेश के विद्यालयों में छात्र -शिक्षकों का अनुपात बेहतर होगा। शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो फिलहाल राज्य के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकन के मुताबिक छात्र-शिक्षक अनुपात 44:1 जबकि माध्यमिक -उच्च माध्यमिक में 70:1 है। नयी नियुक्तियों के बाद यह अनुपात सुधरकर क्रमश: 35:1 और 65: 1 हो जाएगा। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *