SBI की चेतावनी, ग्राहक भूल कर भी ना करें यह काम, नहीं तो आपके एकाउंट से कट जाएगा सारा पैसा

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को किया QR Code Scam से सावधान, खाली हो सकता है Bank Account : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scam) को लेकर अलर्ट किया है। SBI ने लोगों को अज्ञात क्यूआर कोड स्कैन नहीं करने और यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए सतर्क किया है। आज के समय में  डिजिटल भुगतान का बोलबाला है। अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन लेन-देन की ओर बढ़ रहे हैं, उसी से संबंधित धोखाधड़ी भी बढ़ रही है। हालांकि, किसी भी ऑनलाइन लेनदेन को करते समय बेहद सतर्क रहना चाहिए। लोगों को धोखा देने के लिए क्यूआर कोड धोखेबाजी तेजी से बढ़ रही है।

SBI ने एक छोटा वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि कैसे QR कोड स्कैन करने से आपके बैंक खाते से पैसे डेबिट हो जाएंगे। एसबीआई ने ट्वीट किया है कि क्यूआर कोड स्कैन करने से पैसे जाते हैं आते नहीं। #YehWrongNumberHai। क्यूआर कोड घोटाले से सावधान रहें! स्कैन करने से पहले सोचें, अनजान और अनवेरिफाइड  क्यूआर कोड को स्कैन न करें। सतर्क रहें और #SBI के साथ सेफ रहें!

QR Code क्या है?
क्यूआर कोड का फुल फॉर्म है क्विक रिस्पॉन्स कोड (Quick Response code)। ये दिखने में Square Barcode की तरह ही हैं जिसे सबसे पहले Japan में develop किया गया था। ये दिखने में traditional UPC barcodes की तरह दिखता है जो की horizontal lines की तरह है। इसके बड़ी आसानी से capture किया जा सकता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *