बिहार विधानसभा चुनाव टालने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 28 अक्टूबर से 3 चरणों में चुनाव

सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार याचिका में कहा गया था कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं. साथ ही बिहार में बाढ़ की भी समस्या है. ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को टाला जाना चाहिए.

याचिका में कहा गया था कि मार्च 2021 में यह चुनाव कराया जाना चाहिए. आपको बता दें कि एक ऐसी ही याचिका को सुप्रीम कोर्ट पहले भी खारिज कर चुका है. कोरोना संक्रमण चुनाव टालने के लिए वैध आधार नहीं है. इसी बीच चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है.

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होंगे और 31 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव जिसके लिए 42 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव जिसके लिए 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएगा.

पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा जबकि तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

बिहार में एनडीए को वापसी की उम्मीद : बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार है. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को दोबारा वापसी की उम्मीद है. जबकि, आरजेडी समेत दूसरी विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर तेवर अपनाए हुए है. खास बात है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही राज्य में सियासी घमासान तेज हो चुकी थी.

कोरोना पीड़ित अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे : आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करने का काम करेंगे. हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *