बिहार में 615 स्कूल-कॉलेजों की Affiliation का संकट टला, अनुदान मंजूर

Patna:राज्य में 615 अनुदानित शिक्षण संस्थानों की संबद्धता पर छाया ग्रहण टल गया है. कैबिनेट में राज्य के ऐसे 599 इंटर कॉलेज और 16 माध्यमिक स्कूलों की संबद्धता की अवधि को इस वर्ष 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे अब वहां छात्रों का नामांकन हो सकेगा. साथ ही इनके लिए अनुदान की रकम जारी कर दी गई है. इन संस्थानों में मापदंड पूरा करने की समय सीमा 14 नवंबर 2016 को ही समाप्त हो गई थी.

इस वजह से इन संस्थानों में नामांकन और अनुदान मिलने का मामला अधर में लटक गया था. कैबिनेट ने मापदंड पूरा करने और कागजातों की जांच की अवधि 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही 2014 से 2016 तक के लिए अनुदान की राशि जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *