स्कूल में फेल होने वाले लड़के और लड़कियों की कहानी, कोई बना IAS तो कोई IPS अधिकारी

स्कूल में फेल होने वाले ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए आईएएस अफसर? जानिए कौन हैं इस लिस्ट में : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बीत चुकी है और बच्चे फिर से स्कूल जाने की तैयारियां करने लगे हैं. मम्मी पापा का कहना है कि बच्चों ने गर्मी छुट्टी में होमवर्क करने के बदले जमकर शरारत करते रहे और मौज मस्ती करते रहे. सभी अभिभावकों को लगता है कि स्कूल में पढ़ने के दौरान उनके बच्चों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है. आगे चलकर भविष्य में इन सभी बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लड़के और लड़कियों की कहानी बताने जा रहे हैं जो स्कूल में पढ़ने के दौरान फिसड्डी थे और फेल हो चुके थे. बावजूद इसके उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर सफलता का परचम लहराया. इनमें से कोई आईएस है तो कोई आईपीएस. तो आइए जानते हैं क्या है इन अधिकारियों की कहानी….

आईएएस रुकमणी रियार
आईएएस रुकमणी रियार राजस्थान में कलेक्टर हैं. वह मूलरूप पंजाब के चंडीगढ़ की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह छठी क्लास में फेल हो गई थीं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में AIR 2 पाकर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. रुकमणी रियार पिता भी आईएएस अफसर हैं.

आईपीएस मनोज शर्मा
महाराष्ट्र कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा किसी और क्लास में नहीं बल्कि 12वीं में फेल हो गए थे. 12वीं क्लास में फेल होने के अलावा उन्होंने और भी कई क्लास में बहुत कम नंबर हासिल किए थे. उनकी कहानी सच में हम सभी को मोटिवेशन देती है.

आईएएस अंजू शर्मा
आईएएस अंजू शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था कि वह दसवीं के प्री बोर्ड के दौरान फेल हो गई थीं. इतना ही नहीं 12वीं के दौरान उन्हें दोबारा इसी चीज का सामना करना पड़ा. हालांकि उन्होंने बाद में परीक्षा पास कर ली थी. आईएएस अंजू शर्मा ने इस घटना से सीखते हुए खूब मेहनत की और पहले अटेम्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. इस दौरान उनकी मां ने उनका सपोर्ट किया था.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *