गर्मी के कारण 11:45 के बाद नहीं खुलेगा स्कूल, पटना के डीएम ने जारी किया आदेश
पटना 14 अप्रैल 2023 : पटना में गर्मी के कारण स्कूलों का टाइम बदला, सुबह 11:45 के बाद नहीं होगी पढ़ाई; DM ने जारी किया आदेश : अभी अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गर्मी का कहर देखते हुए पटना के डीएम ने एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 11:45 के बाद अब पटना का कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा. अगर कोई स्कूल खोला जाता है तो प्रशासन की ओर से उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ताजा अपडेट के अनुसार इन तीनों पटना सहित पूरे बिहार में गर्मी का तांडव जारी है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर है.

पटना के डीएम ने जो आदेश जारी किया है उसके अनुसार यह आदेश जिले के प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। इसके बाद स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई प्रतिबंधित होगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं