सहवाग ने परफॉर्मेंस सुधारने के लिए ऋषभ पंत को दी सलाह, जानें कौन से टिप्स सुझाए

पटना : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने जूनियर और मौजूदा टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत को कुछ सुलाह दिए हैं। ऋषभ पंत के परफॉर्मेंस में सुधार के लिए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऋषभ को शॉट सिलेक्‍शन पर काम करना चाहिए। ऋषभ सीमित ओवर के क्रिकेट में और भी बेहतर बल्‍लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन किस गेंद पर कौन सा शॉट खेलना चाहिए, इसको लेकर ध्‍यान रखने की जरूरत है। सहवाग ने कहा कि ऋषभ टेस्‍ट में अच्‍छा प्रदर्शन कर चुके हैं पर एक दिवसीय और T-20 में उन्‍हें सेटेल होने की जरूरत है। पंत अगर शॉट सिलेक्‍शन पर काम कर लेते हैं तो वे लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। भारतीय टीम को एक दिवसीय और T-20 में नंबर चार के लिए एक भरोसेमंद बल्‍लेबाज की जरूरत है।

सहवाग को रोहित शर्मा से ज्यादा रहाणे पर विश्वास : वीरेंद्र सहवाग से भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों के बारे में राय ली गई तो उन्होंने अजिंक्या रहाणे पर अपना विश्वास जताया। दरअसल, सहवाग से अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा में से किसी एक को चुनने की बात पूछी गई तो सहवाग ने तुरंत अजिंक्या रहाणे का नाम लिया और उनकी अपनी पहली पसंद बताई। फिर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा और हनुमा विहारी की बात होगी तो उनकी पहली पसंद रोहित शर्मा होंगे। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने हेड कोच बने रवि शास्‍त्री को इस पद पर आने के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

पत्नी के साथ फोटो शेयर करने से चर्चा में हैं सहवाग : बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल साइट्स पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सहवाग अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर पत्नी आरती के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- (A good wife always forgives her husband when she is wrong, Good life with wonderful wife @aartisehwag!) पत्‍नी अपनी गलती होने के बावजूद हमेशा ही पतियों को माफ कर देती हैं. इसके बाद तो इस तस्‍वीर और कैप्‍शन पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *