बेटे की शादी से पहले मां की मौत, विवाह में कर रही थी डांस, आया हार्ट अटैक, फेरों से पहले श्राद्ध

NEW DELHI : बेटे की शादी में डांस कर रही थी मां, हार्ट अटैक आने से हुई मौत, फेरों से पहले हुआ अंतिम संस्कार : अलवर जिले के चिकानी गांव में अपने बेटे की शादी के कार्यक्रम (Wedding Ceremony) में उसी के साथ डांस करती हुये महिला की अचानक मौत (Death) हो गई. बेटे की अगले दिन शादी थी. लेकिन एक दिन पहले ही हार्ट अटैक से उसकी मां की मौत हो गई. इससे शादी की खुशियां गम में बदल गई. घटना 3 फरवरी की है. इसका वीडियो अब सामने आया है. इस हादसे के बाद परिवार के चंद सदस्यों की उपस्थिति में अगले शादी गमगीन माहौल में शादी की रस्में पूरी की गई.

जानकारी के अनुसार अलवर जिले के चिकानी गांव निवासी नीरज की 4 फरवरी को शादी होनी थी. शादी से एक दिन पहले भात का कार्यक्रम था. इसमें नीरज की 55 वर्षीय मां नीलम भी डांस कर रही थी. डांस करते-करते अचानक नीलम को हार्ट अटैक आ गया. इससे उसकी वहीं पर मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि विवाह के माहौल में सभी डीजे पर डांस कर रहे थे. इस दौरान नीलम भी अपने बेटे के साथ डांस करने लगी. लेकिन इसी दौरान वह अचानक बेसुध होकर गिर गई.

एक युवक के मोबाइल में कैद हो गई थी घटना
परिवार के सदस्यों ने उसे संभाला और तत्काल अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घर पर जैसे ही परिजनों को इसका पता लगा तो वहां मातम पसर गया. खुशियां गम में बदल गई. किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था कि क्या किया जाये? जैसे तैसे शादी में आये रिश्तेदारों ने परिवार के लोगों को संभाला. डांस के दौरान वीडियो बना रहे एक युवक के फोन में यह मार्मिक घटना कैद हो गई. वह वीडियो अब सामने आया है.

नीलम को पहले से थी हार्ट संबंधी बीमारी
नीलम की मौत के बाद बेटे ने उनका अंतिम संस्कार किया. इसके बाद 4 फरवरी को गमगीन माहौल में फेरे हुए. परिवार के चंद सदस्यों की उपस्थिति में फेरों की रस्म पूरी की गई. परिजनों ने बताया कि महिला को पहले से हार्ट संबंधी बीमारी थी. डांस करते वक्त अचानक हार्ट अटैक आ गया और नीचे गिर गई. वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही नीलम की मौत हो गई.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *