बेटी शबाना ने किया खुलासा, महान शायर कैफी आजमी ने आखिर क्यों लौटाया था पद्मश्री ?

शबाना आजमी सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं। वो सोशल मीडिया पर वैसे भी काफी मुखर रहती हैं, और अपनी बात को बहुत ही स्पष्टता से और बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं।

शबाना आजमी समय-समय पर सामाजिक सरोकार वाले ट्वीट भी करती हैं। लेकिन उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर उनके पिता कैफी आजमी ने पद्मश्री क्यों लौटाया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट शबाना आजमी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ज्ञाता हो कि शबाना आजमी के पिता कैफ आजमी महान शायर थे।
Image result for kaifi azmi
शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा हैः ‘मैं लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि मेरे पिता कैफ आजमी ने उस समय पद्मश्री लौटाया था जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी। वे उत्तर प्रदेश के मंत्री की उस टिप्पणी का विरोध कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि उर्दू को सेकंड लैंग्वेज का दर्जा देने की मांग करने वालों का मुंह काला करके उनकी गधे पर परेड करवाई जानी चाहिए।’
बता दें कि गिरिराज सिंह ने सोमवार को अभिनेत्री का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्‍होंने कहा है, ‘अगर हम सरकार की आलोचना करते हैं तो हमें राष्‍ट्रविरोधी करार दे दिया जाता है’, बीजेपी नेता ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘शबाना आजमी टुकड़े-टुकड़े गैंग और अवार्ड वापसी गैंग की नई नेता है।’ गिरिराज सिंह को जबाव देने के लिए ही शबाना आजमी ने यह ट्वीट किया है।
किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर शबाना आजमी ने कहा था, “हमारे मुल्क की अच्छाई के लिए जरूरी है कि हम इसकी बुराइयां भी बतायें। अगर हम बुराइयां बतायेंगे ही नहीं, तो हालात में सुधार कैसे लायेंगे? लेकिन वातावरण इस तरह का बन रहा है कि अगर आपने खासकर सरकार की बुराई की, तो आपको फौरन ‘राष्ट्रविरोधी’ कह दिया जाता है। हमें इससे डरना नहीं चाहिये और इनके सर्टिफिकेट की किसी को जरूरत भी नहीं है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *