अभी-अभी : शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिले तेजप्रताप, डैमेज कंट्रोल में जुटी RJD

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पहुंचें। पटना से कई राजद विधायकों के साथ तेजप्रताप सीवान के प्रतापपुर पहुंचे। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की। दुख की इस घड़ी में उनका ढांढस बढ़ाया। 

गौरतलब है कि बुधवार को ही तेजप्रताप ओसामा से मिलने सीवान जाने वाले थे लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके बॉडीगार्ड में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उन्होंने सीवान जाने का प्लान कैंसिल किया था। तेजप्रताप आज प्रतापपुर पहुंचे और शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की। आरजेडी नेता तेजप्रताप के इस दौरान कई राजद विधायक भी साथ थे। 

ओसामा और तेजप्रताप के बीच क्या बातचीत हुई यह अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि बताया जाता है कि तेजप्रताप ने ओसामा को यह भरोसा दिया है कि लालू परिवार और आरजेडी उनके साथ है। फिलहाल ओसामा की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। शहाबुद्दीन के समर्थक ने कहा था कि तेजप्रताप यादव का विरोध किया जाएगा लेकिन तेजप्रताप का यह दौरा शांतिपूर्ण रहा। जिन लोगों को उम्मीद थी की शहाबुद्दीन का परिवार लालू परिवार से दूर जा सकता है। इस दुख की घड़ी में ओसामा से मिलकर तेजप्रताप ने डैमेज कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा दी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *