अनुच्छेद 370 पर भिड़े शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर, बोले- बेटा पीओके भी लेकर रहेंगे

पटना : अनुच्छेद 370 पर दो क्रिकेटर भिड़ गए हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर में सोशल साइट्स पर वार चल रहा है। दरअसल, शाहिद अफरीदी ने टविट किया कि कश्मीरियों को यूएन के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। हम सभी की तरह उन्हें भी आजादी का अधिकार है। यूएन का गठन क्यों किया गया और वह क्यों सो रहा है? कश्मीर में जो लगातार अकारण मानवता विरोधी आक्रमण हो रहे हैं, उस पर ध्यान देना चाहिए। शाहिद अफरीदी ने अपनी इस पोस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभानी चाहिए। इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को कहा कि चिंता ना करो बेटा, पीओके का भी हल निकलेगा।

पाक विदेश मंत्री ने जताया विरोध : बता दें कि पाकिस्तानी के कई मंत्री अब तक भारत के फैसले के खिलाफ खुलकर विरोध जता चुके हें। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरशी ने जम्मू-कश्मीर संबंधी भारत के फैसले पर कहा कि पाकिस्तान इसका हर मुमकिन तरीके से विरोध करेगा। कुरैशी ने कहा कि उनका देश भारत सरकार के फैसले को संयुक्त राष्ट्र, इस्लामिक सहयोग संगठन, मित्र देशों आर मानवाधिकार संगठनों के सामने उठाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *