अभी-अभी : नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र दीक्षित, बिहार पत्रकारिता में एक युग का हुआ अंत

पत्रकारिता जगत के पुरोधा वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र दीक्षित जी का आज सोमवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि 22 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे भगवतदास घाट पर होगी। उनके स्वर्गवास की खबर सुनते ही शहरवासियों के बीच शोक की लहर फ़ैल गयी।

उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। मीडिया जगत समेत तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग उनके आवास पर पहुंचे। शैलेन्द्र जी दैनिक जागरण के बिहार में स्टेट हेड रह चुके थे। इससे पूर्व वे दैनिक आज कानपुर के भी संपादक रह चुके थे। इन दिनों वे बिफोर प्रिंट वेबसाइट का संचालन कर रहे थे। शैलेन्द्र जी पूरी तरह से स्वस्थ थे। उन्हें इससे पहले एक बार भी हार्ट अटैक नहीं आया था। आज कुछ बेचैनी होने पर उन्हें कार्डियोलॉजी ले जाया गया लेकिन डॉक्टर के चेकअप करने से पहले ही दोपहर करीब दो बजे वे चिर निद्रा में सो गए।

वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेस्वर उन्हें याद करते हुए लिखते हैं कि यह लिख पाना भी मेरे लिए कठिन हो रहा है । क्या लिखें, समझ नहीं पा रहा । रिपोर्टर से मुझे मीडिया मैनेजमेंट गुरु बनाने वाले शैलेंद्र दीक्षित जी चले गए । पटना से बाहर आया हूं । जैसे ही दूसरे शहर में लैंड किया और मोबाइल खोला, यह मनहूस खबर आ गई । आगे कुछ भी लिख पाना अभी मेरे लिए संभव नहीं । प्रभु, उन्हें बड़े प्यार से अपने पास रखना, धरती पर आपके दूत के रुप में उन्होंने जितनों की जिंदगी संवारी है, वह सूचीबद्ध करना भी बड़ा मुश्किल है । ओम शांति ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *