नीतीशजी आप बिहार के सबसे बड़े चौकीदार हैं, असफल शराबबंदी कानून के सिर्फ और सिर्फ आप जिम्मेवार हो

मुख्यमंत्री जी। गाँव का चौकीदार पर भरोसा इक्षा शक्ति है या समीक्षा मंथन? बिहार में शराब आ कहाँ से रहा है?राज्य सीमा पर कौन लोग हैं?वे क्या कर रहे हैं? शराबबंदी में आमनागरिक की भागीदारी क्यों नही?

ब्लॉक,जिला स्तर पर सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता द्वारा अनुश्रवण क्यों नही? बीडीओ,थानेदार,ऐसडीओ पर दलिय अनुश्रवण क्यों नही?

ज्ञात हो-सरकार को योजनाओं या कल्याणकारी कार्यक्रमों का जमीनी हक़ीक़त दलिय कार्यकर्ता ही सही से बताते हैं।अफसर तो आपको हमेसा हरा-भरा ही कहेगा।

मुख्यमंत्री जी आपकी इक्षा शक्ति का अभिनंदन।शराबबंदी समाज के हित में है।लेकिन समीक्षा मंथन में चौकीदार वाला बात हजम नही हो रहा हैं।

रजनीकांत पाठक, कांग्रेस नेता, बिहार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *