कांग्रेस में शामिल होगी शरद यादव की बेटी, मधेपुरा से लड़ेगी विधान सभा चुनाव

मधेपुरा सीट…कांग्रेस से लड़ सकती हैं शरद यादव की बेटी

पटना| कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने वाली महत्वपूर्ण कमेटी सीईसी बुधवार को बैठेगी और उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक करेगी। पार्टी दूसरे चरण की 24 और तीसरे चरण की 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहले चरण में कांग्रेस 21 सीटों पर लड़ रही है जिनके चयनित उम्मीदवारों ने नामांकन का काम पूरा कर लिया है। दूसरी ओर, दूसरे चरण में कांग्रेस की 4 सीटिंग सीटों के विधायकों का लड़ना तय है वहीं तीसरे चरण की 9 सीटिंग सीटों के विधायकों का भी लड़ना तय माना जा रहा है।

इधर, समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी की मधेपुरा के बिहारीगंज सीट से कांग्रेस से लड़ने की बात अंतिम दौर में है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव के बेलदौर से और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल का नालंदा से लड़ना तय है। बहरहाल कांग्रेस की टिकटों की घोषणा के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *