बाढ़ की पानी में फंसी लोक गायिका शारदा सिन्हा, कहा-प्लीज हेल्प में

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा है कि राजेंद्र नगर में अपने घर में पानी में फसी हुई हूं. मदद नही मिल पा रही है NDRF की राफ्ट तक भी पहुंचना असंभव है. पानी महक रहा है. काश भारत में एयर लिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्ता हो तो बताएं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दो आईएएस और 22 प्रशासनिक सेना के अधिकारियों की तैनाती आपदा से निपटने के लिए की है. राजधानी पटना समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ से संकट गहरा गया है.

पटना के कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने दावा किया कि प्रशासन बाढ़ में मदद नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, ”हम लगातार हालात पर नजर बनाएं हुए हैं. यहां पर प्रशासन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है इसलिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर यहां आए हैं.”

बिहार के सहरसा जिले में भी बारिश का कहर देखने को मिला है. सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में लगातार बारिश होने से मोहल्ले में घर-घर में पानी घुसा हुआ है, लोग हलकान और परेशान हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से या नगर परिषद की ओर से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे मोहल्ले वासी बेहद परेशान हैं. लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं. हालात ऐसे हैं कि शहर के कई मुहल्ले में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों का जीना मुहाल है. ऐसी स्थिति में लोग घर से जुड़ा रोजमर्रा का सामान लाने में भी असमर्थ हैं. प्रभावित लोगों का कहना है कि अगर जल्द नगर परिषद के द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो माहमारी फैलने से कोई नहीं रोक सकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *