शत्रुघ्न सिन्हा का दावा- चुनाव के बाद जेल का फाटक टूटेगा और लालू यादव जेल से छूटेगा

चारा घोटाला मामले में साज काट रहे लालू प्रसाद को लेकर पटना साहिब से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। बिहारी बाबू के अनुसार लालू प्रसाद को विरोधियों ने जानबुझकर फंसाया है। वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक चुनावी सभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा करते हुए कहा की “चुनाव रिजल्ट 23 मई को आएगा। इसके साथ ही तय हो जाएगा की केंद्र में मोदी सरकार नहीं रहेगी। एक तरह से कहा जाए तो चुनाव के बाद जेल का फाटक टूटेगा और लालू यादव जेल से छूटेगा। मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा की उनका काम खत्म हो चुका है। अब देश को उनकी कोई जरूरत नहीं है। 23 मई पीएम मोदी की एक्सपायरी डेट है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव बाद एक नए भारत का निर्माण होगा। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा यहां से कांग्रेस कैंडिडेट शाश्वत केदार के लिए वोट मांग रहे थे। यहां 12 मई को चुनाव है। शाश्वत केदार का यहां मुकाबला एनडीए की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो से है। बता दें कि शाश्वत केदार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पाण्डेय के पोते हैं। शाश्वत केदार के पिता मनोज पाण्डेय बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं।

उल्लेखनीय है की बागी रवैया के कारण इस बार भाजपा ने शुत्रुघ्न सिन्हा को पाटी से तो नहीं निकाला, लेकिन उनके बदले चुनाव में पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर को चुनावी समर में उतारा है। जानकारों की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा लालू के करीबी माने जाते हैं। पटना साहिब इस बार गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में गई है इसलिए वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *