PATNA (Shilpi Raj and Mahi Srivastava’s new song, ‘Rangwa Lal Balam’ released on Holi) : भोजपुरी गीत संगीत जगत की गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना ‘रंगवा लाल बलम’ रिलीज हो गया है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स इस साल का अपना पहला होली गीत ‘रंगवा लाल बलम’ लेकर आई है। इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है और इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव है।
माही श्रीवास्तव ने कहा,’बसंत का मौसम, गुलाबी ठंडी का एहसास और इस रोमांटिक मौसम में होली का हुड़दंग बहुत अच्छा लगता है। इस साल का यह मेरा पहला होली सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आया है, जिसमें होली का हुड़दंग देखकर हर कोई मस्त हो रहा है। इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है, जिसे देखकर मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है।’
शिल्पी राज ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी सबसे अलग है। इस कंपनी से जब भी मेरा कोई गाना आता है तो काफी बिग लेबल पर बनाया जाता है, जिसे ऑडियंस का भी भरपूर प्यार मिलता है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं, जो भोजपुरी में बहुत ही बेहतरीन गाने बनाते हैं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली सांग ‘रंगवा लाल बलम’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।इस गाने के गीतकार रवि यादव , जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह और प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Credit : UNIVARTA