कर्नाटक का नाटक खत्म-MP में सियासी ड्रामा शुरू, शिवराज बोले-खेल कांग्रेस ने शुरू किया, खत्म हम करेंगे

कर्नाटक में करीब 3 हफ्ते तक चले सियासी नाटक कुमारस्वामी सरकार के गिरने और बीएस येदियुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने के साथ खत्म हो गया है। लेकिन अब मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शुक्रवार को गोरखपुर में संवाददाताओं से कहा कि ‘‘उन्होंने (कांग्रेस) खेल की शुरुआत की है और हम (भाजपा) इसे खत्म करेंगे। कांग्रेस सरकार बसपा और अन्य पार्टियों के समर्थन से चल रही है क्योंकि कांग्रेस ने हमसे कुछ सीटें ज्यादा पाई थीं इसलिए भाजपा ने नैतिक आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया।’’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कांग्रेस ने गंदी राजनीति करनी शुरू कर दी है और उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। बता दें कि कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद जब एमपी बीजेपी के नेता यह दावा कर रहे थे कि आलाकमान का इशारा मिलते ही वह कांग्रेस सरकार गिरा देंगे, उसी वक्त सीएम कमलनाथ ने उन्हें जोर का झटका दिया। बीजेपी के 2 विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने एक बिल पर पार्टी के रुख के खिलाफ जाकर कांग्रेस सरकार का साथ दिया।

Image result for शिवराज सिंह

भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश और यहां की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया। चौहान ने सपा सांसद आजम खान द्वारा सांसद रामा देवी को लेकर दिये गये बयान की निंदा करते हुये कहा कि इससे लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं और उन्हें महिलाओं के खिलाफ बदजुबानी पर मजा आता है।

इससे पहले चौहान ने एसपी सांसद आजम खान द्वारा सांसद रामा देवी को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि इससे लगता है कि वह कुछ मानसिक रूप से बीमार हैं और उन्हें महिलाओं के खिलाफ बदजुबानी पर मजा आता है। कुछ समय पहले उन्होंने बीजेपी की रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ भी ऐसी ही बयानबाजी की थी। चौहान ने आजम का बचाव का प्रयास करने के लिए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी आलोचना की और कहा, ‘समाजवादी पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *