18 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे हैं श्रीखंड महादेव,दर्शन के लिए दुर्गम रास्ता पार कर जाते हैं भक्त

PATNA: 15 जुलाई से श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू होने जा रही है। जो भी श्रद्धालू श्रीखंड महादेव के दर्शन करना चाहते हैं वह 10 से 14 जुलाई के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रशासन ने श्रीखंड महादेव यात्रा की तिथियां घोषित कर दी हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों को शारीरिक जांच प्रमाण पत्र भी देना होगा, जिससे कि प्रशासन यह जान सके कि आप इस यात्रा में जा सकते हैं या नहीं।

18,500 फीट ऊंची पहाड़ी पर बसे श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों को 35 किलोमीटर की जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ती है। जिसके बाद वह श्रीखंड महादेव के दर्शन कर पाते हैं। बीते 2-3 सालों में यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते करीब 35 से भी अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके चलते श्रीखंड महादेव की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की आयु सीमा भी तय की गई है। साथ ही ट्रस्ट ने यह भी तय किया है कि किसी भी यात्री को उनकी फिटनेस देखकर ही श्रीखंड महादेव की यात्रा के लिए अनुमति दी जाएगी।

बता दें कि भक्त देवों के देव महादेव के दर्शन के लिए दुर्गम रास्तों को पार कर जाते हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर भक्त भगवान शिव के श्रद्धालु पंच कैलाश यानी भगवान भोलेशंकर के पांच तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए जाते हैं। भगवान शिव के तीर्थ में कैलाश पर्वत, मणिमहेश, किन्नर कैलाश, आदि कैलाश और श्रीखंड महादेव शामिल हैं। ऐसे में सभी यह भी जानते हैं कि इन सभी तीर्थस्थानों तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है, लेकिन श्रीखंड महादेव तक पहुंचना वाकई खतरे से खाली नहीं है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *