शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या से अनबन की अफवाहों पर लगाया फुलस्टॉप, कहा – “सिर्फ प्यार है, और कुछ नहीं”

By Rajveer

Published on:

Shubman Gill and Hardik Pandya

शुभमन गिल: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया था, जिसमें लोग ये मान बैठे कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच कुछ अनबन चल रही है।

लेकिन अब खुद दोनों खिलाड़ियों ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और साफ कर दिया है कि उनके बीच कोई झगड़ा नहीं, बल्कि सिर्फ दोस्ती और प्यार है।

क्या था मामला?

मैच से पहले हुए टॉस के दौरान हार्दिक ने हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन वीडियो में ऐसा दिखा कि शुभमन गिल ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद जब गिल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए और हार्दिक ने ज़ोरदार जश्न मनाया, तो लोगों को शक और पक्का हो गया।

इसे भी पढे: Tej Pratap Anushka Yadav relationship: तेज प्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस की कोर्ट में सुनवाई, जानिए कोर्टने क्या कहा

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कहानियाँ बनने लगीं – कोई कह रहा था दोनों के रिश्ते में खटास है, कोई कह रहा था टीम इंडिया में तनाव है।

फिर आया शुभमन गिल का जवाब – “Don’t believe everything you see”

31 मई की रात शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो और हार्दिक एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हँसते हुए नज़र आ रहे हैं। साथ में लिखा था:

“Nothing but love ❤️ (“Nothing but love. (Don’t believe everything you see on the internet) @hardikpandya93”

इसके साथ ही एक और पुरानी तस्वीर भी शेयर की गई जिसमें दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

हार्दिक ने भी गिल के लिए किया पोस्ट – “Always Shubhu Baby 😘❤️”

गिल की स्टोरी को हार्दिक पंड्या ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोहराया और लिखा:

“Always Shubhu Baby 😘❤️”

यानि दोनों ओर से साफ हो गया कि ये महज़ सोशल मीडिया की बनाई हुई अफवाह थी।

क्या सिख मिलती है?

इस घटना से हमें यही सीख मिलती है कि सोशल मीडिया पर जो भी देखें, उसे आँख बंद करके सच मत मानिए। असल सच्चाई तो खिलाड़ियों के दिल में होती है, न कि वीडियो क्लिप में।

निष्कर्ष:

शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों ही भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे हैं और उनके बीच प्यार, सम्मान और दोस्ती बनी हुई है।

जो लोग सोच रहे थे कि दोनों में कुछ अनबन है, उनके लिए यह पोस्ट एक साफ जवाब है –
“भाईचारा ज़िंदा है, सिर्फ इंटरनेट ज़रा ज़्यादा कल्पनाशील है।