बिहार की श्वेता को ग्रीस में मिला मिसेज स्टनिंग अवॉर्ड, 15 देशों की 172 पार्टिसिपेंट हुईं शामिल

अगर आप मॉडलिंग के क्षेत्र में जाना चाह रहे हैं तो सिर्फ सुंदरता और आपकी हाइट ही आपके लिए मैटर नहीं करती है, बल्कि आपमें कॉन्फिडेंस और बातचीत का सलीका भी बखूबी आना चाहिए। ये कहना है मिसेज स्टनिंग इंडिया वर्ल्ड वाईड-2019 की श्वेता रणबीर रॉय का। 18 अक्टूबर को ग्रीस में हुए हॉट मांड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड में श्वेता ने इंडिया को रिप्रजेंट कर पूरे देश के साथ ही बिहार का भी नाम रौशन किया है। इसमें 15 देशों के 172 महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया था। 5 नवंबर को श्वेता अपने पांच वर्ष के बेटे रिशांत रॉय के साथ फैमिली से मिलने पटना आई हुईं थीं। इसी दौरान उनसे बातचीत हुई। श्वेता इस जीत का श्रेय अपनी मां रेणु विश्वास और पिता बुद्धदेव विश्वास के साथ ही ससुर रंजीत रॉय और सास कृष्णा रॉय को देती हैं।

मुंबई में चलाती हैं अपना रेस्टूरेंट, ऑडिशन में ही सबको किया इम्प्रेस
श्वेता ने बताया कि इस जीत से फैमिली, फ्रेंड्स और आसपास के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने हर तरह से मुझे सपोर्ट किया है। इस जीत के बाद साउथ मूवी और वेब सीरीज के लिए ऑफर्स भी आ रहे हैं, लेकिन अभी मैं इस तरफ मूव नहीं करना चाहती हूं। आगे की प्लानिंग के बारे में बताते हुए श्वेता ने बताया कि मुंबई में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट खोलना चाहती हूं, ताकि छोटे शहरों से आने वाली लड़कियों को भटकना ना पड़े। एक लिमिट बजट और समय में सीख कर उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिल सके। साथ ही श्वेता बिहार के लोगों का माइंड सेट भी बदलना चाहती हैं। खासकर वैसे लोगों का, जो ये सोचते हैं कि महिलाएं कुछ नहीं कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि बिहार की महिलाओं पर विशेष ध्यान दूंगी, ताकि वे खुद इंडिपेंडेंट हो सकें।

मॉडलिंग फील्ड में जाने के लिए कॉन्फिडेंस और फिटनेस है जरूरी
श्वेता ने बताया कि मैं मॉडलिंग फील्ड में नहीं जाना चाहती थी। मजाक-मजाक में मैंने ट्राई किया। लेकिन ताज्जुब कि पहले अटेंप्ट में ही मुझे सेलेक्ट कर लिया गया, तब मैंने आठ महीने तक कड़ी मेहनत की और यह जीत हासिल की। श्वेता का मानना है कि सुदरंता स्किन कलर या हाइट से नहीं आती। यह कॉन्फिडेंस, इंट्रैक्शन का तरीका, फिटनेस, स्मार्टनेस से आती है। अगर ये सब है तो कोई भी आसानी से मॉडलिंग के फील्ड में आ सकती हैं। श्वेता ने पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। इसके बाद मास कम्यूनिकेशन से मास्टर्स किया। कुछ दिनों तक जेट एयरवेज और मुंबई के महुआ चैनल में भी काम किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *