अभी-अभी: आखिरकार सिद्धू ने पंजाब सीएम को भेज ही दिया इस्तीफा, कहा- सरकारी आवास पर भिजवाया है

PATNA: राहुल गांधी को इस्तीफा सौंपने के बाद आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज ही दिया। उन्होंने कहा कि सीएम के आधिकारिक आवास पर इस्तीफा भेजा। बता दें कि सिद्धू ने 10 जून को ही अपना इस्तीफा भेज दिया था।  यह इस्तीफा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित किया था। वहीं सिद्धू के इस इस्तीफे का मजाक उड़ाया जा रहा है। प्रतिक्रिया दी जा रही है कि सिद्धू को सीएम को इस्तीफा भेजना चाहिए था।

 

पंजाब कैबिनेट में फेरबदल में महत्वपूर्ण विभाग छिनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने महीने भर बाद कांग्रेस को करारा झटका दिया। उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्होंने अपने नए मंत्रालय का कार्यभार भी नहीं संभाला था। पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच अर्से से खटपट की खबरें थीं। सीएम ने 6 जून को सिद्धू से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन तथा संस्कृति विभागों का प्रभार छीन लिया था और उन्हें बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा था। लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें न मिलने का ठीकरा अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से खफा नवजोत सिंह सिद्धू ने तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने सिद्धू का विभाग बदल दिया था, मगर उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष से मिला। उन्हें अपना पत्र सौंपा, हालात से अवगत कराया।” उन्होंने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें वे राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी और अहमद पटेल के साथ खड़े दिखे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *