​सिमरिया बनेगा बिहार का नंबर 1 धार्मिक पर्यटक स्थल, अरबों रुपए खर्च कर किया जाएगा डेवलप

सिमरिया धाम में पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं, इससे बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सिमरिया धाम की धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए इसके विकास की व्यापक कार्य योजना बनाए जाने की जरूरत है। सिमरिया के विकास की समेकित योजनाओं पर कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने की आवश्यकता है। सिमरिया धाम में पर्यटन उद्योग की काफी संभावनाएं हैं। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री पुराना सचिवालय में सिमरिया धाम के विकास के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सिमरिया धाम में शवदाह गृह,प्रत्येक वर्ष लगने वाले कल्पवास मेला में श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं स्थायी और तात्कालिक व्यवस्था के लिए अलग-अलग कार्य योजना बनाने की आवश्यकता बताई। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सिमरिया घाट की आध्यात्मिक और धार्मिक पृष्ठभूमि है।यह धार्मिक पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र है। इसे गंगा पर्यटन और टूरिज्म उद्योग के रूप में विकसित करने की जरूरत है।

सिमरिया को राष्ट्रीय फलक पर पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राजस्व, पर्यटन और नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन कर अंतरविभागीय समन्वय के साथ इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार की जाएगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष प्रस्तुतीकरण होगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इसके इसके क्रियान्वयन पर निर्णय लिया जाएगा। सिमरिया घाट पर सीढ़ी निर्माण, चेंजिंग रूम, स्थायी टॉयलेट और पहुंच पथ आदि मूलभूत सुविधाओं विकसित किए जाएंगे।

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने कहा कि सिमरिया को बिहट नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किया गया है। नगरीय सुविधाओं के विकास में इस क्षेत्र में राशि खर्च करने में तकनीकी बाधा नहीं है। उन्होंने इसके विकास की दीर्घकालिक योजना पर तकनीकी रूप से कार्य करने के लिए विशेषज्ञ एजेंसी और कंसलटेंट के माध्यम से कार्य करने की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में लगने वाले कल्पवास मेला के लिए अल्पकालिक कार्य योजना बनाई जाएगी। सिमरिया के अंतर्गत होने वाले कार्यों के समुचित अनुश्रवण के लिए विभागीय और स्थानीय स्तर पर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। बैठक के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, विधान परिषद के सदस्य सर्वेश कुमार, बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा के विधायक राम रतन सिंह और बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी अपने विचार रखे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *