सिमरिया पुल पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, राजेन्द्र सेतु पर रेलमार्ग के स्पैन में दरार

बिहार के बेगूसराय में स्थित सिमरिया पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासन की लापरवाही अगर इसी तरह बनी रही तो यहां पर भी गुजरात के मुर्गी की तरह कोई बड़ी घटना हो सकती है. पाया जाता है कि राजेंद्र सेतु पर रेल मार्ग के स्पेन में दरार आ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमरिया की ओर से जब एक छोटी सी गाड़ी भी इस पुल पर चलती है तो पुल हिलने लगती है. ऐसा प्रतीत होता है मानो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

वहीं दूसरी ओर बताया गया है कि पटना व बेगूसराय जिले के बीच गंगा नदी पर बने राजेन्द्र सेतु के रेल मार्ग के सोर स्पैन (रेल क्रॉस गार्टर) में दरार आ गई है। इससे सेतु के रेलमार्ग पर अब पूर्व की तरह तेज रफ्तार में ट्रेन का परिचालन नहीं हो सकेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेतु के हाथीदह व सिमरिया छोर की तरफ रेलमार्ग के दो-दो सोर स्पैन में दरार आ गई है। इस वजह से ट्रेनों का परिचालन अब महज 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही हो सकेगा।

सूत्रों की मानें तो सेतु के रेल मार्ग के उक्त चारों सोर स्पैन को वर्ष 2011-12 में ही बदला गया था। इतने कम समय में सोर स्पैन में दरार आना अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है। बताया गया है कि सेतु के मेन स्पैन के रेल बियरर के भी डैमेज होने की संभावना है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *