19 March 2025

कोर्ट में बुरे फंसे गायक उदित नारायण, पत्नी ने कर दिया केस, समझौता करने से सिंगर ने किया इनकार

PATNA (Singer Udit Narayan got caught in court, first wife filed case, singer refused to compromise) : बॉलीवुड के फेमस गायक उदित नारायण एक बार फिर मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने उनके ऊपर केस दर्ज करवाया है, जिसकी सुनवाई बिहार के सुपौल कोर्ट में चल रही है। इसी बीच पहली बार मुंबई से चलकर बॉलीवुड गायक उदित नारायण झा फैमिली कोर्ट में हाजिर हुए। इस दौरान उन्होंने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा कि वह अगली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होना चाहते हैं। उनके अनुसार वह मुंबई में रहते हैं इसीलिए बार-बार बिहार आना उनके लिए संभव नहीं है।

क्या है पूरा मामला

मुंबई जाने से पहले और फेमस गायक बनने से पहले साल 1984 में उदित नारायण झा की शादी रंजन झा से होती है। दीपा नारायण उदित नारायण की दूसरी पत्नी है तो पहली पत्नी रंजना झा का आरोप है कि उनको तलाक दिए बिना उदित नारायण ने दीपा नारायण से दूसरी शादी कर ली। साल 2022 में रंजन झा द्वारा जो केस दर्ज करवाया गया है उसमें कहा गया है कि उनका दांपत्य जीवन फिर से बहाल किया जाए। आसान भाषा में कहा जाए तो रंजना झा पत्नी बनकर उदित नारायण के साथ रहना चाहती है। रंजना झा का आरोप है कि आज तक उदित नारायण झा ने उनको वह अधिकार नहीं दिया जो एक सुहागिन महिला अर्थात् पत्नी को मिलना चाहिए।

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उदित नारायण झा समझौता करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह केस लड़ने को तैयार हैं। कोर्ट परिसर में उदित नारायण के कारण मीडिया कर्मियों की काफी भीड़ थी इसलिए जैसे ही उदित नारायण कोर्ट से निकले वैसे ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछा इस दौरान उदित नारायण ने एक भी सवाल के जवाब नहीं दिए और उनके बॉडीगार्डों के द्वारा किसी तरह उन्हें गाड़ी तक पहुंचाया गया जैसे ही पत्रकारों ने फोटो या वीडियो बनाने का प्रयास किया वैसे ही उदित नारायण ने अपना मुंह छुपा लिया।

वहीं पत्नी रंजना झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे पति उदित नारायण काफी पैसे वाले हैं इसीलिए उनका दबदबा है। पत्नी का यह भी आरोप है कि दो-तीन साल पहले नेपाल में उनकी प्रॉपर्टी को बेचकर जो 18 लाख रुपया मिला था वह भी उदित नारायण ने जबरदस्ती रख लिया है। उदित नारायण ने उसे समय कहा था कि मैं अकाउंट में भेज दूंगा लेकिन आज तक पैसा नहीं भेजा गया है। अब वह कंप्रोमाइज करने को भी तैयार नहीं है। उनके पास पैसा और अप्रोच सब कुछ है।

बताते चले कि उदित नारायण मूल रूप से बिहार के मिथिला क्षेत्र के हैं, उनका पुश्तैनी घर सुपौल जिला में है और बॉलीवुड गायक बनने से पहले वह नेपाल के रेडियो स्टेशन में काम किया करते थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *