सिंगर ने 7वीं की छात्रा को लिखा लव लेटर, सिर मुंडवा कर घुमाया गया

पटना : बिहार के खगड़िया जिले में एक लोक गायक का दिल सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा पर आ गया पर उसकी किस्मत खराब निकली और उसका प्रेम पत्र नाबालिग लड़की के अभिभावकों मिल गया। उसके बाद अभिभावकों ने उसका हाथपैर बांधा और जमकर पहले उसकी पिटाई की। फिर उस सिरफिरे आशिक का सिर मुंडवा दिया। घटना खगड़िया के गंगौर गांव की है।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
युवक की पिटाई और सिर मुंडवाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची ने मामले की जांच की और युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाया। बता दें कि जिले में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुईं हैं, जिसमें जनता ने चोरी और अन्य मामले का आरोप लगा युवकों का सिर मुंडवाया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *