मोहम्मद सिराज बने एशिया कप के हीरो, ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे ने कर दिया कमाल, 6 विकेट लेकर रचा इतिहास

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में अपने शुरुआती 3 ओवर में श्रीलंका के 5 विकेट लिए. कुछ महीने पहले सुदर्शन वाले सुरेश चव्हाणके ने सिराज के खिलाफ यह कहकर हेट कैंपेन चलाया था कि सिराज ने टीका नहीं लगवाया.

अकेले सिराज ने टीका नहीं लगवाया होता, तो भी ये कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए था, वैसे उस वक्त कई टीम मेंबर-स्टाफ ने भी टीका नहीं लगवाया था, जिसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों थे. सिराज मैच से पहले होने वाले राष्ट्रगान के दौरान 2 बार रो चुके हैं.

पहली बार तब, जब वो देश के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे. दूसरी बार तब, जब एक मैच के कुछ ही दिन पहले उनके पिता का निधन हुआ था. सिराज के पिता ऑटोरिक्शा चलाते थे और वो चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने.

बीसीसीआई ने एक वीडियो डाला था, जिसमें सिराज की मां कहती हैं, ‘बिस्मिल्लाह ए रहमान ए रहीम. सलाम अलैकुम. मैं अल्लाह ताला से शुकर अदा करती हूं, मेरा बेटा इंडिया का नाम रोशन करे.’

इसके बाद वो बाकी लोगों के साथ इंडिया-इंडिया चीयर करती भी दिखाई देती हैं. सुरेश चव्हाणके जैसे कई लोग नफरती राजनीति को बढ़ावा देते हैं, वो कभी किसी की देशभक्ति की भावना को समझ नहीं सकते. जबकि सिराज जैसे लोग हमेशा देश का नाम रोशन करेंगे, जैसा कि उनकी अम्मी चाहती हैं.

स्वाति मिश्रा, पत्रकार, ट्विटर से साभार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *