गोपालगंज-मोतिहारी में ठनका से छह की मौत, मां व बेटी की जान गई, झोपड़ी भी जली

PATNA : मौसम विभाग की ओर से बार—बार अलर्ट जारी करने के बाद भी बिहार के लोग ना तो सावधानी बरत रहे हैं और नाही बेवजह बाहर निकलने से बच रहे है। ताजा अपडेट के अनुसार ठनका गिड़ने से बिहार में छह लोगों की मौत हो गई है।

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के लूहसी और ओझवलिया में ठनका गिरने से खेत में धान की रोपनी कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो लोग झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसे लोगों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, वज्रपात से मोतिहारी के ढाका प्रखंड में दो महिलाओं और तुरकौलिया में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दोनों जगह 6 लोग झुलस गए।

गोपालगंज में मंगलवार की दोपहर साथी गांव निवासी पूर्व बीडीसी कंचनबाला देवी के पति शिवब्रत सिंह उर्फ भीम सिंह, लुहसी गांव निवासी स्वर्गीय झगरू सिंह के बेटे राजबली सिंह और जयकिशन सिंह के 22 वर्षीय बेटे टुनटुन सिंह अपने खेतों में धान की रोपनी कर रहे थे। इसी दौरान ठनका गिरा जिसकी चपेट में आकर राजबली सिंह, टुनटुन सिंह तथा शिवब्रत सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव पहुंचे सीओ रवीश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार ने पीड़ित परिवार के आश्रितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। वहीं, गोपालगंज जिला प्रशासन ने बारिश और गर्जन के समय लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

मोतिहारी में मंगलवार की सुबह ढाका प्रखंड के पचपकड़ी ओपी के सपही समेत चार जगहों पर वज्रपात हुआ। सबसे बड़ी घटना सपही दाउदनगर टोला बांध पर घटी। वहां बिजली गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई तथा झोपड़ी में आग लग गई। पहचान 61 वर्षीय मजबुन नेशा व 16 वर्षीय मोमीना खातून के रूप में हुई। जबकि चार अन्य लोग झुलस गए। घायलों में से तीन की स्थिति ज्यादा नाजुक है। दो को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया है। दूसरी तरफ तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर कान्ही टोला की 51 वर्षीय महिला की मौत ठनका गिरने से मंगलवार को हो गई। पहचान मंकेश्वर राम की पत्नी फुलझड़ी देवी के रूप में हुई। अमरलाल की पत्नी उषा देवी व स्व. फागुनी सहनी की पत्नी सुनरपति देवी जख्मी हो गईंं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *