बिहारी युवक ने डिप्टी CM सुशील मोदी को भेजा 6000 का चेक, कहा-आप बाढ़ पीड़ित है, आपको मुआवजा जरूर मिलना चाहिए

सेवा में, सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार, विषय:- बाढ़ में पुनर्वास सहयोग राशी प्रदान करने के सम्बन्ध में!

श्रीमानबहुत दुःख और आश्चर्य हुआ जानकर की पटना में आये प्रलयकारी बारिश का प्रकोप से जनता के साथ साथ आप भी वंचित नही रहे और आपको भी तीन दिन घर में फँसे होने के बाद परिवार के साथ साथ घर से बाहर निकलना पड़ा।

इस ख़बर से मुझे भी उतना ही दुःख हुआ जितना आपको जनता को बाढ़ के चपेट में आए हुए देखकर होता है।उसी वेदना को हृदय में महसूस करते हुए हमने निजी फंड से आपके पुनर्वास के लिए 6000रु का चेक संलग्न कर रहा हूँ।

जिस राज्य की जनता और सरकार दोनों बाढ़ से जूझ रहा हो और NDRF की नाव पर सवार हो बाढ़ से जान बचाने पर मजबूर हो वहां जनता और नेता दोनों के पुनर्वास की राशी भी एक सामान ही होनी चाहिए।

चुकी आप हमारे राज्य के सबसे इमानदार नेता है आपकी स्थिति को ज़मझते हुए आर्थिक सहायता भेज रहा हूँ। हमें पूर्ण विश्वास है की यह राशि आपके पुनर्वास के लिए पर्याप्त होगी क्योंकि जिनका घर पूर्ण रूप से बह जाता है वो भी इस राशि में पुनर्वास कर लेते हैं।
हमारी संस्था चुकी एक समाज सेवी संस्था है और प्रदेश के जनता के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री के दर्द को भी समझती है। मैं संस्था के राष्ट्रिय अध्यक्ष होने के नाते पुनर्वास के लिए आपको सहयोग राशी भेज रहा हूँ I

आशा करता हूँ बिहार की जनता आपको आने वाले चुनाव में चुनने से पहले इस प्रलय को याद जरुर रखेगी क्यूंकि आप इस दुःख में भी जनता के साथ आप भी बेघर हैं।

आपका शुभचिंतक, राकेश रौशन, राष्ट्रिय अध्यक्ष, Trident Sewa (त्रिशूल सेवा)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *