अभी-अभी: राहुल गांधी ने दिया कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा,बोलीं स्मृति ईरानी- ‘जय श्री राम’

PATNA: राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद एक-एक करके नेताओं, पत्रकारों के रिएक्शन्स आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को मात देने वाली स्मृति ईरानी ने जय श्रीराम कहा है।

वहीं बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा कांग्रेस का आंतरिक विषय है। कांग्रेस में ये कल्चर है कि इस्तीफा दो, घर पर कार्यकर्ताओं को बुलाओ और हल्ला मचाओ। राहुल के इस्तीफे पर कांग्रेस नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने पद छोड़ने का फैसला लिया है तो यह बहुत बड़ी क्षति है। गांधी परिवार के बिना कांग्रेस टूट जाएगी। मेरा दृढ़ मत है कि गांधी परिवार कांग्रेस को एकजुट करता है और कांग्रेस भारत को एकजुट करती है।

आचार्य प्रमोद ने लिखा कि- राहुल का फ़ैसला, कांग्रेस के उन सभी नेताओं के लिये बड़ा “मैसेज” है, जो अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा पाने के बावजूद भी, अपनी “कुर्सियों” से चिपके हुए बैठे हैं। वहीं, पत्रकार सुमित अवस्थी ने लिखा कि-राहुल गांधी के  इस्तीफे के 4 पन्नों में रेखांकित लाइनों को ध्यान से देखिये! पेज 1 देखकर लगता है कि वो कमांड में हैं! पेज 2- मैं ‘अकेला’ पीएम, आरएसएस से लड़ रहा था..क्यों? पेज 3- बीजेपी के खिलाफ वही राग जिसे जनता अस्वीकार कर चुकी है..क्यों? पेज 4-पदों को त्यागना।CongCM के लिए?

रोहित सरदाना ने लिखा कि- कांग्रेस में राहुल गांधी के वापस अध्यक्ष पद सम्भालने की उम्मीद लगभग ख़त्म। राहुल गांधी ने अपना ‘विदाई संदेश’ ट्वीट किया। कहा- पीएम मोदी की जीत से उन पर भ्रष्टाचार के आरोपों की गम्भीरता कम नहीं होती।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *