दरोगा की बेटी बनी आईएएस अधिकारी, स्मृति मिश्रा ने यूपीएससी में लहराया परचम
बरेली में करीब दो साल से सीओ सेकेंड पद पर तैनात राजकुमार मिश्रा मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनकी बेटी स्मृति मिश्रा अपनी मां अनीता मिश्रा के साथ दिल्ली में रह रही हैं। स्मृति मिश्रा के भाई लोकेश मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं।
स्मृति मिश्रा वर्तमान में दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी 12 वीं तक की पढ़ाई आगरा से हुई। उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। मंगलवार दोपहर राजकुमार मिश्रा को फोन पर बेटी ने आईएएस बनने की खबर दी। बेटी की सफलता पर उनका चेहरा खुशी से खिल गया।

राजकुमार मिश्रा ने बताया कि स्मृति ने दसवीं के बाद ही ठान लिया था कि उसे आईएएस बनना है। बेटी ने कड़ी मेहतन और लगन से पढ़ाई की, जिसका नतीजा आज सामने है। एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती। उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं