अंपायर के फैसले पर भड़के फैन्स, कहा- जिस बॉल पर आउट हुए थे धोनी, वो नो बॉल थी

PATNA: ICC WC 2019 मैच के सेमी फाइनल में टीम इंडिया की हार  को लेकर सोशल मीडिया पर  तरह-तरह के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। फैन्स फोटोज और वीडियोज शेयर कर टीम इंडिया के सपोर्डट में खड़े हैं। वहीं, ट्वीटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें लोग न्यूजीलैंड से भारत की हार के लिए अंपायर के गलत फैसले को जिम्मेदार बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कह जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी जिस गेंद पर रन आउट हुए थे उसे उसे नो बॉल दिया जाना चाहिए था। यूजर्स का कहना है कि अंपायर ने धोनी के रन आउट के फैसले में पावर प्ले के दौरान फील्डिंग के नियमों को नजरअंदाज किया। तीसरे पावर प्ले में तीस गज के दायरे के बाहर अधिकतकम 5 खिलाड़ी ही बाहर रह सकते हैं, लेकिन धोनी के रन आउट के वक्त 6 खिलाड़ी सर्कल से बाहर थे। एक यूजर ने ट्वीट किया कि महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट नहीं दिया जाना चाहिए था क्योंकि गेंद नो बॉल थी। धोनी को खेलना चाहिए था और भारत जीतता।

क्या है पावरप्ले-3 में फील्डिंग का नियम

नियम के मुताबिक, तीसरे पावर प्ले के दौरान 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम पांच ही खिलाड़ी रह सके हैं। लेकिन धोनी को बॉल फेंके जाने पहले सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक्स में दिख रहा है कि न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी सर्कल के बाहर खड़े थे। हालांकि, जिस गेंद पर धोनी रन आउट हुए अगर वो नो बॉल भी होती, तो भी वह आउट होते।

(नियम के अनुसार, जितने खिलाड़ी 30 गज के घेरे में होने चाहिए, उससे कम या ज्यादा होने पर नो बॉल करार दी जाती है। नो बॉल रहने पर रन आउट के अलावा किसी और तरीके से बल्लेबाज आउट नहीं हो सकता।यानी अंपायर ने नो बॉल दी होती, तो भी धोनी रन आउट होते)

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *