सोमवारी व्रत करने वालों पर प्रसन्न रहते हैं भगवान भोलेनाथ, घर में सुख समृद्धि के लिए अपनाए 5 उपाय

बहुत भोले हैं भगवान भोलेनाथ, सोमवार को करें ये 5 आसान से उपाय, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास : सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का माना जाता है. वैसे तो रोज ही शंकर जी की पूजा की जाती है, लेकिन मान्यता है कि सोमवार को विधि-विधान से भगवान भोले की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्त्रों के अनुसार, सोमवार व्रत रखने से घर में सुख-शांति का वास होता है. पुराणों में भगवान भोलेनाथ जी को बहुत भोला बताया गया है. मान्यता है कि भगवान अपने भक्तों की सेवा से बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं.

1.सफेद वस्त्र का दान करें: सोमवार के दिन दान करने से भगवान भोले बहुत प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि इस दिन जरूरतमंद व्यक्ति को दूध, शक्कर, सफेद वस्त्र और दही का दान करना चाहिए. इस उपाय से भोलेनाथ अपने भक्तों से प्रसन्न होकर मनचाहा आशीर्वाद देते हैं.

2.धतूरा और दूध चढाएं: सोमवार के दिन महादेव को दूध को दूध चढ़ाना चाहिए. दूध से अभिषेक करने से महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं. धतूरा भी शंकर जी को बहुत पसंद है. इसलिए उन्हें धतूरा भी जरूर चढाएं.

3.बेलपत्र चढ़ाएं: भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय होता है. सोमवार के दिन भोलेनाथ को बेलपत्र, आक, गंगाजल, चंदन और अक्षत और चढ़ाना चाहिए. इससे महादेव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.

4. घी-शक्कर और आटे का भोग लगाएं: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, यदि आप अपने घर में सुख शांति और खुशहाली लाना चाहते हैं, तो हर सोमवार भगवान शिव को घी शक्कर और गेहूं के आटे से बना भोग अर्पित करें. इसके बाद उनकी आरती करें. इस उपाय से आपके घर में सुख शांति और खुशहाली बनी रहेगी. इससे भगवान भोले का आर्शीवाद प्राप्त होगा.

5.शिव-राक्षा स्त्रोत का करें पाठ: यदि आप कड़ी मेहनत कर रही है और उसके बाद भी फल नहीं मिल रहा है, तो सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इस उपाय से आपको लाभ मिलेगा. इससे आप मानसिक रूप से मजबूत हो सकेंगे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *