इंजिनियर को कीचड़ से नहलाने वाला पूर्व सीएम का बेटा गि’रफ्तार, पिता बोले- माफी मांगनी होगी

मध्य प्रदेश के ‘बैटमार’ विधायक के बाद अब महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक द्वारा कीचड़ फेंकने के मामले ने जोर पकड़ लिया है। विवाद बढ़ने के बाद भारी दबाव में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया। सिंधुदुर्ग के एसपी दीक्षित गेदम ने बताया कि नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गि’रफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

राणे समेत उनके करीब 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम नारायण राणे ने भी अपने बेटे के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई है। पूर्व सीएम ने कहा, ‘हाइवे के लिए प्रदर्शन ठीक है लेकिन हिंसा पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, ‘यदि एक पिता बगैर गलती के माफी मांग सकता है तो बेटे को माफी मांगनी पड़ेगी’

बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के बैटमैन अवतार के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे का एक वीडियो गुरुवार को सामने आया था। महाराष्ट्र के कणकवली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौच करने और उसे कीचड़ से नहलाने का आरोप लगा है। वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राणे इंजीनियर से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे गुरुवार को कणकवली के पास राजमार्ग का मुआयना करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान राणे को जब मुंबई-गोवा राजमार्ग पर गड्ढे दिखाई दिए तो वह भड़क गए। उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाया और उनके साथ गाली-गलौच की। इसके बाद कीचड़ से भरी बल्टी का पानी उनके ऊपर डाल दिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने भी ऐसा किया। फिर इंजीनियर को पुल पर खड़ा करके उसे बांधने की कोशिश की गई।
नितेश राणे महाराष्ट्र विधानसभा में कांकावली सीट से विधायक हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में वह 25 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे। इसके अलावा वह स्वाभिमान संगठन नाम से एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) भी चलाते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *