सोनाक्षी सिन्हा ने राजनीति में आने से किया इंकार

सिन्हा ने 2005 में मेरा दिल लेके देखो जैसी फिल्मों के लिए वस्त्र डिजाइन कर के, एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने पेशा की शुरुआत की। और उसके बाद फिर लक्मे फैशन वीक 2009, लक्मे फैशन वीक 2008 में रैंप पर भी चली। उन्होंने अपनी अभिनय की पेशा सलमान खान के साथ, दबंग से किया था।

इस लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के बाद उनकी फैमिली से उनकी पत्नी भी राजनीति में कदम रखी। इससे पहले शत्रुध्न सिन्हा खुद बॉलीवुड इंडस्ट्री से राजनीति में कदम रखा था। ऐसे में यह कायस लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा यानी शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी भी राजनीति में आ सकती हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान सोनाक्षी जब अपनी मांग पूनम सिन्हा के लिए प्रचार करने पहुंची थी तो लोगों ने सोचा था कि राजनीति में सोनाक्षी दिलचस्पी पर उन्होंने इससे इंकार कर दिया है।

मेरे बारे में भी लोग पापा से सवाल पूछते हैं: सोनाक्षी इस बारे में कहती हैं, ‘मुझे लगता है, जब भी परिवार का कोई भी सदस्य पॉलिटिक्स के फील्ड में होता है तो जाहिर है, मुझसे लोग पापा के बयानों और उनके काम को लेकर कई बार सवाल पूछते हैं, ऐसा ही पापा को भी मेरे बारे में पूछा जाता है। शायद इसी वजह से मैं पॉलिटिकल खबरों में आ जाती हूं।’राजनीति में आने के बारे में कभी नहीं सोचती: क्या पॉलिटिक्स में कोई रुझान है आपका? इस सवाल के जवाब में सोनाक्षी कहती हैं, ‘बिल्कुल भी नहीं, कभी भी नहीं। मैं कभी भी पॉलिटिक्स जॉइन करने के बारे में नहीं सोचती, न ही मेरा कोई रुझान है पॉलिटिक्स में।‘ इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘खानदानी शफाखाना‘ के प्रमोशन में सोनाक्षी बिजी हैं। वह देश भर के कई शहरों में फिल्म का प्रमोशन करने में जी–जान से जुटी हैं।

 

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *