एक्टर सोनू सूद की बहन हार गई चुनाव, डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा को मिला कुल 59149 वोट

सोनू सूद की बहन मालविका ने पंजाब में थामा था कांग्रेस का झंडा, जान‍िए क्‍या रहा इनका र‍िजल्‍ट : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले कई सालों से समाज सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चरम पर रहने के दौरान कई प्रवासी नागरिकों, मजदूरों और कामगारों की मदद की और उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया. सोनू सूद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं. उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस की एक उम्मीदवार के लिए प्रचार भी किया. ये उम्मीदवार कोई और नहीं उनकी सगी बहन मालविका सूद (Sonu Sood Sister) थीं. आज पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं.

पंजाब की मोगा विधानसभा (Punjab Assembly Election Result) सीट से खड़ी हुईं सोनू सूद की बहन मालविका सूद हार गई हैं. मालविका इसी साल कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्हें पार्टी में शामिल होत ही टिकट भी मिल गया था. उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने हराया है. बहन की इस हार से सोनू भी थोड़े निराश हो गए हैं.

सोनू सूद (Sonu Sood) पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही बहन का सपोर्ट करने के लिए मुंबई से पंजाब पहुंचे थे. मालविका के लिए दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया था. इतना ही नहीं, कपिल शर्मा और हरभजन सिंह जैसे सेलेब्स ने भी उनके लिए डिजिटल प्रचार किया था.

मालविका को मिले इतने वोट
मालविका ने अपने इंस्टाग्राम पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुनील भी उन्हें अपनी बहन बता रहे थे और लोगों से उनके लिए वोट करने की अपील कर रहे थे. मालविका को 38 हजार 234 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा को कुल 59149 वोट मिले.

मालविक कंप्यूटर इंजीनियर हैं
मालविका 38 साल की हैं और सोनू छोटी हैं. मालविका (Malvika Sood Result) शादीशुदा हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मालविका पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और मोगा शहर में एक कोचिंग सेंटर चलाती हैं. इसके साथ-साथ वह सोशल वर्क भी करती हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *