S.P साब के कहने पर करता हूं आक्सिजन-रेमडेसिविर इजेंक्शन की कालाबाजारी, पुलिस विभाग में हड़कंप
रांची : राजधानी में रेमडेसिविर व ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी की सीआइडी जांच में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि रांची के ग्रामीण एसपी नाैशाद आलम ने अपने करीबी गुड्डू को राजीव सिंह के जरिये 20 हजार रुपये में रेमडेसिविर और 3500 रुपये में ऑक्सीजन फ्लो मीटर उपलब्ध करवाया था. उस वक्त राजीव सिंह गिरफ्तार नहीं हुआ था. मामले में सीआइडी ने 161 के तहत रांची के ग्रामीण एसपी के अंगरक्षक राजीव कुमार पांडेय और चालक शाहबुद्दीन का बयान लिया है. रेमडेसिविर लेने के लिए ग्रामीण एसपी के कहने व उपलब्ध कराये गये मोबाइल नंबर पर उनके सरकारी अंगरक्षक राजीव कुमार पांडेय ने 25 अप्रैल 2021 को राजीव सिंह से संपर्क किया था.

फिर राजीव सिंह के कहने पर वह कांके रोड में प्रेमसंस मोटर्स के पास ब्लू रंग की गाड़ी (जेएच-01सीएल-3636) में बैठे शख्स से मिला. इसके बाद राजीव के कहने पर अंगरक्षक ने अरगोड़ा चौक स्थित मेडिसीन प्वाइंट जाकर दुकानदार को 20 हजार रुपये देकर रेमडेसिविर प्राप्त किया. इससे पहले उसने राजीव सिंह से फोन पर दुकानदार की बात करायी थी.
तब दुकानदार ने उसे रेमडेसिविर दिया था. जिस दुकानदार ने उसे रेमडेसिविर दिया, वह वही व्यक्ति था, जिससे उसने कांके रोड में ब्लू रंग की कार में मुलाकात की थी. फिर रेमडेसिविर को उसने आलम नर्सिंग होम के समीप ग्रामीण एसपी के करीबी गुड्डू को पहुंचाया. अंगरक्षक उसी गुड्डू से इंजेक्शन के एवज में 20 हजार रुपये लिया था. इसके बाद 27 अप्रैल को ग्रामीण एसपी ने अंगरक्षक को फिर से राजीव सिंह से संपर्क कर ऑक्सीजन फ्लो मीटर लाने को कहा.
चालक ने कहा : राजीव सिंह ने दिलवाया फ्लो मीटर
चालक शाहबुद्दीन ने भी बयान में कहा है कि 27 अप्रैल को सूमो (जेएच-01-सीबी-4162) में ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर वह एसपी साहब के अंगरक्षक राजीव कुमार पांडेय के साथ कांके रोड में पहले राजीव सिंह के यहां पहुंचा. राजीव सिंह सूमो में बैठने के बाद बोले कि पहले मोरहाबादी में राजकीय अतिथिशाला के पास चलो. वहां से एक आदमी को लेना है. अतिथिशाला के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर इंतजार कर रहा था.
उसकी स्कूटी वहीं पर रखवा कर राजीव सिंह ने उसे सूमो में बैठा लिया. फिर बोला कि अरगोड़ा चौक चलो. वहां जाने पर मेडिसीन प्वाइंट दवा दुकान के बाहर सूमो खड़ा कर दिया. फिर हमलोगों से कहा कि आप लोग गाड़ी में बैठिये. कुछ देर बाद राजीव सिंह आये, तो उनके हाथ में दवा व सैनिटाइजर था. वहीं, राजीव सिंह के साथ आये व्यक्ति ने सूमो में रखे ऑक्सीजन सिलिंडर में फ्लो मीटर लगा दिया. इसके एवज में राजीव सिंह के कहने पर अंगरक्षक ने उस व्यक्ति को साढ़े तीन हजार रुपये दिये. फिर वापस आकर राजीव सिंह को उनके घर व उक्त व्यक्ति को अतिथिशाला के पास छोड़ कर हमलोग वापस चले गये.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR