होली में घर आने वालों के लिए पूर्व मध्य रेल विभिन्न स्टेशनों से कर रहा 22 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

हैदराबाद, सूरत आदि स्टेशनों से खुलकर पटना, बरौनी, गया के लिए चलेंगी ये ट्रेनें, होली में दूसरे राज्यों से बिहार आने और यहां से जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 11 जोड़ी यानी 22 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हैदराबाद, सूरत आदि स्टेशनों से खुलकर पूर्व मध्य रेल के पटना, बरौनी, गया सहित अन्य स्टेशनों के लिए कुल 11 जोड़ी यानी 22 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

इनमें से कुछ ट्रेनों की शुरुआत हो गई है, कुछ ट्रेनों का परिचालन होली से ठीक पहले डाउन में और होली के ठीक बाद अप में किया जाएगा। इन होली स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

इन होली स्पेशल ट्रेनों का अभी हो रहा परिचालन

07039 रक्सौल हैदराबाद होली स्पेशल 07040 हैदराबाद रक्सौल होली स्पेशल 09049 सूरत मुजफ्फरपुर होली स्पेशल 09050 मुजफ्फरपुर सूरत होली स्पेशल 04520 नांगलडैम कोलकाता होली स्पेशल 04519 कोलकाता नांगलडैम होली स्पेशल 04222 लखनऊ कोलकाता होली स्पेशल

04221 कोलकाता लखनऊ होली स्पेशल 04040 नई दिल्ली बरौनी होली स्पेशल 04039 बरौनी नई दिल्ली होली स्पेशल 04412 आनंद विहार टर्मिनल गया होली स्पेशल 04411 गया आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 04046 आनंद विहार टर्मिनल पटना होली स्पेशल 04045 पटना आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल

04036 आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी होली स्पेशल 04035 जोगबनी आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 07035 सिकंदराबाद दानापुर होली स्पेशल 07036 दानापुर सिकंदराबाद होली स्पेशल 07037 सिकंदराबाद समस्तीपुर होली स्पेशल 07038 समस्तीपुर सिकंदराबाद होली स्पेशल 04050 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या होली स्पेशल 04049 कामाख्या आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *